बीडीओ ने बूथों का जाना हाल दिया आवश्यक दिशा निर्देश

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) विकास आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिला प्रशासन को ध्यान में रखकर मूलभूत सुविधाओं को लेकर बूथ स्तर पर विभिन्न सुविधाओं को उपलब्ध कराने के कारण निर्देश दिए हैं


इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी के. के. सिंह द्वारा विकास खण्ड सकलडीहा अंतर्गत 382 सैयदराजा विधानसभा के बूथ सं.181,182,183 प्राथमिक विद्यालय डेढ़ग़ावा, बूथ सं.184,185 प्राथमिक विद्यालय उकनी बीरम राय, बूथ सं.193 प्राथमिक विद्यालय रैपुरा, बूथ सं. 194, 195 प्राथमिक विद्यालय मनियारपुर का निरीक्षण ए पी ओ अभिनव पाण्डेय के साथ किया l निरीक्षण में सभी बूथों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मौजूद थी l 19 पैरामीटर के सापेक्ष मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया साथ ही सभी सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया

कि बूथों और शौचालयों की निरन्तर साफ सफाई होती रहे तथा वही बूथ विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराये l बताते चलें कि मतदान के दौरान पोलिंग पार्टियों सहित आम जनमानस को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है वहीं चुनाव आयोग के गाइडलाइन का विशेष पालन करते हुए निरंतर क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर मतदेय स्थलों एवं आवागमन को लेकर रास्तों का निरीक्षण किया जा रहा है निरीक्षण के समय सम्बंधित विद्यालयों के अध्यापक देवेन्द्र सिंह यादव, जे. पी. रावत सहित अन्य अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित रहे l


