हाई स्कूल परीक्षा में 94 प्रतिशत के साथ सफलता हासिल करने पर छात्रों को किया गया सम्मानित

सकलडीहा। (प्राइम समाचार टुडे) राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल की छात्रा शिवानी मौर्या एवं सोनम पाल तथा वर्तमान में अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीदगांव में अध्ययनरत, विद्यालय की पूर्व छात्रा निशा कुशवाहा के यू पी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 94 प्रतिशत के साथन सफलता हासिल करने पर विद्यालय परिवार द्वारा तीनों छात्राओं को मिठाई खिलाकर तथा माला पहनाकर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन राम शर्मा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा शिवानी मौर्या ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में 119 अंक प्राप्त कर 27वां रैंक हासिल किया वहीं सोनम पाल ने 114 अंक प्राप्त कर 29 वां अंक के साथ सफलता हासिल किया,वहीं विद्यालय की पूर्व छात्रा निशा कुशवाहा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित कर इन छात्राओं को मिठाई खिलाकर जहां खुशी का इजहार किया गया वहीं माला पहना कर तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जय प्रकाश रावत ने कहा कि शिक्षकों के प्रयास एवं बच्चों के लगन तथा मेहनत का परिणाम है कि प्रतिवर्ष इस विद्यालय के बच्चे सफलता हासिल करते है।उन्होंने बताया कि अब तक विद्यालय के लगभग 55 छात्र राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल हो चुके है। जिन्हे कक्षा 9 से 12 तक प्रति माह एक हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृति का प्राविधान है।
इस अवसर पर सत्यभामा देवी,जय प्रकाश रावत,सुनीता मौर्या,रूपेश कुमार सिंह,सुशील पाण्डेय,ज्ञान प्रकाश,सुतीक्षण लाल श्रीवास्तव,विकास,पूनम देवी,अनिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।