डायट प्रवक्ता की बेटी ने जेईई मेन्स मे 99.82 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का बढाया मान

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) किसी ने किया खूब कहा है की पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली में कार्यरत राजेश सिंह की बेटी महक सिंह ने प्राप्त जानकारी के अनुसार जेईई मेन्स की परीक्षा में 99.82 परेसंटाइल हासिल कर परिवार सहित जनपद का नाम रोशन किया है बताते चलें कि जनपद चंदौली डाइट में पिता राजेश कुमार सिंह प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं बेटी महक के इस सफलता से परिवार पूरी तरह से गदगद है वही महक सिंह अपने इस सफलता का श्रेय गुरु एवं माता-पिता को दे रही है पिता राजेश सिंह ने बताया कि बेटी महक ने फीजिक्स में 99.47,कमेस्ट्रि में 99.81तथा गणित में 99.71नंबर प्राप्त कर परिवार का सर गर्व से उचा किया है डायट बेटी महक सिंह की प्ररम्भिक शिक्षा ज्ञानदीप इग्लिश स्कूल वाराणसी से की और हाई स्कूल की पढ़ाई सेन्ट जोसफ शिवपुर वाराणसी से 97% उतीर्ण कर इण्टर की पढ़ाई तोमर चिल्ड्रेन स्कूल वाराणसी से करते हुए जेईई की तैयारी करने लगी और अपने लगन और प्रतिभा से इस मुकाम को हासिल किया

प्राइम समाचार टुडे के बातचीत में महक सिंह ने बताया कि एक प्रतिभावान इन्जीनियर बन कर देश की सेवा करना चहती है इस उपलब्धि पर डायट प्राचार्य लाल जी यादव ने बधाई दिया है तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को सफलता के मूल मंत्र पर बात करते हुए बताया कि रोजाना मूल विषयों को 6 से 8 घंटे समय देना चाहिए कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलना संभव है