बूथों पर सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की जानकारी को लेकर बीडीओ ने किया निरीक्षण
👉विगत दिनों हुई डीएम की बैठक में मतदेय स्थलों की खराब सूचना पर डीएम की कड़ी फटकार
👉तत्काल मतदेय स्थलों पर कराये सुविधायें उपलब्ध
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) मतदान कर्मियों को मत दे स्थलों पर किसी भी तरह की और सुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से निगरानी कर रहा है वहीं विगत दिनों डीएम के निर्देश पर समस्त भूतों का भौतिक सत्यापन एवं उपलब्ध सुविधाओं को लेकर करें निर्देश जारी किए गए हैं
इसी क्रम में 381 सकलडीहा विधान सभा के निर्वाचन बूथों पर खंड विकास अधिकारी केके सिंह एवं वीडियो पंचायत बजरंगी पांडे ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन तेंदुई, प्राथमिक विद्यालय बथावर, जू. हाई स्कूल कुछमन, जू.हाई स्कूल तारापुर, मां काली शिक्षा सदन जलालपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ नियमित साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
गौरतलब हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्र/मतदेय स्थलों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के संबंध में ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गयी थी
जिसमें बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान कई प्रकार की खामियां देखने को मिली जिसको लेकर डीएम खास नाराज दिखाई दिए
वहीं जनपद के अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर सभी अधूरे कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने के दिए निर्देश दिये
खंड विकास अधिकारी के. के. सिंह ने अपने बातचीत में बताया कि 381 विधानसभा सकलडीहा के मतदेय स्थलों पर समस्त मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी