

👉 सीएचसी से नदारद है क्षय रोग की दवा मरीजो की मुश्किलें बढ़ी
👉निजी मेडिकल स्टोर से दवा लेने को मजबूर
👉प्रधानमंत्री की मंशा पर पानी फेरता सामुदायिक केंद्र
सकलडीहा। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री आम जनमानस को कम पैसे में अच्छे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी शासन की मनसा की हवा निकालने में जुटे हुए हैं जी हां सुनने में जरूर कुछ अटपटा सा लग रहा है लेकिन यह आज की सच्चाई है अक्सर सरकारी अस्पतालों को लेकर आम जनमानस में नाराजगी देखने की मिलती है क्योंकि इसका सीधा कारण है सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की घोर लापरवाही जो समय-समय पर देखने को मिलती है ताजा मामला सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर क्षय रोग की दवा काफी दिनों से नही मिल रही है।दवा नही मिलने से मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मरीज पैसा खर्च कर निजी मेडिकल स्टोर की शरण मे जा रहे है। जहाँ उनको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। मरीजो ने जिला प्रशासन से टीवी की दवा उपलब्ध कराने की मांग की है।
आपको बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा सांसद द्वारा गोद लिया गया है इसके बावजूद भी यहां सुविधाओं के नाम पर डाक के तीन पात की तर्ज पर सामुदायिक अधीक्षक से लेकर स्वास्थ्य कर्मी कार्य करते नजर आ रहे हैं जिसके चलते टीवी मुक्त समाज करने की शासन की मुहिम दम तोड़ती नजर आ रही है। क्योकि बीते एक महीने से सीएचसी सकलडीहा पर टीवी रोग में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार की दवा नदारद है। जिसको लेकर सामुदायिक केंद्र द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई आलम यह है कि मरीज को अपने निजी पैसे खर्च कर इलाज करना पड़ रहा है जबकि यहा से 50 से 60 मरीजो की दवा नियमित चलती है। सीएचसी पर दवा न होने से इन मरीजो को निजी मेडिकल स्टोर से दवा लेनी पड़ रही है।जिससे गरीब मरीजो पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।टीवी में शुरुआती दौर में चलने वाली दवा फोर एफडीसी व थ्री एफडीसी के मरीज लौटाए जा रहे है।टीवी मरीज ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ दवा तो है ही नही वही जो है वो कम दिनों का दिया जा रहा है।जैसे तैसे काम चलाया जा रहा है।दवा का क्रम टूटे न इसलिए पैसे खर्च कर निजी मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ रहा है।अगर यह कोर्स बीच मे बंद हुआ तो फिर से दवा की शुरुआत करना पड़ेगा।इनलोगो ने जिला प्रशासन से टीवी की दवा उपलब्ध कराने की मांग किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर सीएमओ डॉ. वाई. के.राय ने बताया कि एक दो दिन में टीवी की दवा उपलब्ध करा दी जायेगी।
