दो बच्चों को अनाथ कर महिला ने लगायी फांसी आत्महत्या की गुत्थी उलझी
सकलडीहा। (प्राइम समाचार टुडे) कोतवाली अंतर्गत ओनावल गांव में एक महिला ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली परिवारजनों को जानकारी होने पर महिला की मौत से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ओनावल गांव के जगरनाथ राजभर को दो पुत्र पिंटू राजभर व सुनील राजभर है।सुनील की शादी वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के चकबिही टड़िया गांव के नंदलाल राजभर की पुत्री चाँदनी से वर्ष 2016 में हुआ था। नंदलाल वाराणसी में मजदूरी का कार्य करता है। इनदोनो से दो पुत्र आयुष (6) वर्ष व अरुण (5)वर्ष है।शादी के बाद परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था।परिजनों के मुताबिक सोमवार की रात मृतका चाँदनी (25)वर्ष परिवार सहित खाना खाने के बाद छत पर सोने चली गईं।सुबह उठने पर वह नीचे उतर कर आई।इसके बाद कमरे मे चली गई।सुबह जब उसका पुत्र कमरे में गया तो उसे फाँसी पर लटकता देख चीखने- चिल्लाने लगा।इसपर परिवार के अन्य सदस्य पहुचे।तो वह साड़ी के सहारे पंखे से लटकी थी।परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया।महिला की मौत से घर मे मातम छा गया।वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।मामले की जांच की जा रही है।