नहर के ओवर फ्लो से टूटा पटरी रास्ता, तत्काल निर्माण कार्य शुरू, डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे मौके पर राहत कार्य शुरू ।

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नारायनपुर नहर स्थित गोधना नई बस्ती में शनिवार को सुबह नहर में पानी ज्यादा होने से पटरी टूट गई। मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, अपर जिलाधिकारी वि०रा० राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर सहित सभी जिला प्रशासन की राहत और एनएचआई के अलावा सभी डिविजन के अधिशासी अभियंता की टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर नहर की कटान को बंद कर रस्ता जोड़ने का काम कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने
कहा कि जिन घरों में पानी घुसा है, वहां से पानी निकालने का काम तेजी से हो रहा है। इसके अलावा मेडिकल टीम, NDRF रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन घरों में पानी पहुंच गया है उन सभी लोगों को सामान्य स्थिति के तहत प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही हैं। राहत शिविर में पहुंचाने के लिए राजस्व की टीम मौजूद होकर कार्य कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर भेजी गई हैं। इसके अलावा पशुओं को पास के गौ आश्रय स्थल में रखें जाने के हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा कैंडल कैचर के माध्यम से पहुंचाने की कार्यवाही शुरू है।
जिला प्रशासन आस-पास के लोगों से पूरी सतर्कता बरतने की अपील किये हैं और प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अनुपम मिश्रा, क्षेत्राधिकारीगण, आपदा राहत और NHAI के अलावा सभी डिविजन के अधिशासी अभियंता की टीम, मेडिकल टीम, NDRF रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है।