बेटी ने रचा इतिहास आईएएस बन बढ़ाया जिले का मान माता-पिता और गुरु को दिया सफलता का श्रेय
चंदौली। (प्राइम समाचार टुडे) आईएएस की परीक्षा पास कर चंदौली की बेटी ने जिले का मान बढ़ाया है। जानकारी के अनुसार नरवन क्षेत्र के बरहनी की शिक्षा विभाग में तैनात उपेंद्र त्रिपाठी की बेटी कृति त्रिपाठी ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में देश में 149 वीं रैंक प्राप्त किया है । पिता उपेंद्र त्रिपाठी राजकीय इंटर कालेज चकिया में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तनात हैं। प्राइम समाचार टुडे से खास बातचीत में कीर्ति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरु हो दिया है।
कृति त्रिपाठी का परिवार पीडीडीयू नगर में रहता हैं। शिक्षा दीक्षा के बारे में बातचीत कर बताया कि बीएचयू से पीएचडी कर रहीं कृति ने फरवरी माह में पीसीएस की परीक्षा पास की थी। 17वीं रैंक पाकर डिप्टी जेलर के पद पर चयनित हुई थीं। हालांकि अभी तक उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की थी। अपनी इस सफलता से गदगद कृति त्रिपाठी ने बताया कि खुद से ही कठिन परीश्रम कर पहले ही प्रयास में आईएसए की परीक्षा पास कर ली। पिता वरिष्ठ लिपिक हैं तो बड़े पिता श्रीदत्त त्रिपाठी झारखंड में जिला जज और चाचा डीपी त्रिपाठी नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। कृति ने अपने गुरु प्रो. तेज प्रताप सिंह का विशेष आभार जताया। उनकी सफलता से गांव सहित परिवार के लोग काफी प्रसन्न हैं। कृति और उनके पिता उपेंद्र त्रिपाठी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।