उचक्कों ने ठगी का अपनाया नया पैतरा, पहले की दोस्ती फिर घटना को दिया अंजाम युवक से उचक्कों ने की बीस हजार की ठगी

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे)एक तरफ जहां केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार विभागों के माध्यम से एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम जनमानस को साइबर ठगी से लेकर अन्य अपराधों को लेकर जागरूक कर रही है वहीं अभी भी अपराधी एवं उचक्कों द्वारा नवयुवकों को अपने झांसे में लेकर ठगने का कार्य कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार निवासी आफताब एसबीआई सकलडीहा ब्रांच से बीस हजार निकालकर अपने घर जा रहा था कि पहले से घात लगाए उचक्कों ने पीड़ित के पास जाकर कहानी बनाते हुए कहा कि मेरे पास एक लाख रुपये हैं जो जमा नहीं हो पा रहे हैं
और मुझे अपने परिवार वालों का इलाज कराने के लिए बहुत ही जरूरी जाना है तुम यह पैसा अपने पास रख लो और केवल जो बीस हजार निकाले हो वह मुझे दे दो बाकी पैसा मुझे बाद में दे देना यह कहते हुए युवक को रुमाल में लपेटे हुये कागज के टुकड़ों के बीच कुछ असली नोट खोलकर दिखाकर विश्वास दिला दिया और तुरंत निकाले हुए बीस हजार लेकर रफू चक्कर हो गए पीड़ित युवक जब रुक कर पैसे गिनने लगा तो कागज के सादे टुकड़े देखकर होश उड़ गए वहीं घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई जिस पर तत्काल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित के साथ हुई घटना की जानकारी ली तथा बैक व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने लगी जिसमें उचक्कों द्वारा बकायदे पीड़ित को कंधे पर हाथ रखकर पूर्व परिचित की बात करते नजर आ रहें है तथा बकायदे घुल मिलकर घटना को अंजाम दे दिया वहीं पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पैसा वापस करने की गुहार लगाया है प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने कहा सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है जल्द ही घटना को लेकर खुलासा किया जाएगा