डॉ भीमराव अम्बेडकर दलितों और पिछड़ों के मसीहा थे- डॉ अश्विनी
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती तहसील क्षेत्र के उकनीविराम राय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिक्षा हॉस्पिटल एंड मदर केयर के ओनर डॉ अश्विनी कुमार तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम रहे सभी लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया विभिन्न वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवनी के ऊपर अपने विचार रखें
बतौर मुख्य अतिथि डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने विषम परिस्थितियों में भारतीय संविधान निर्माण किया. डॉ भीमराव अम्बेडकर दलितों और पिछड़ों के मसीहा थे. उन्होंने जाति पाति, छूत अछूत, ऊंच-नीच आदि विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रणीय भूमिका निभाई है
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम ने कहा कि आज संविधान की वजह से ही भारत में सबको सम्मान और जीने का अधिकार प्राप्त हुआ है इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक निठोहर, सत्यार्थी एवं गिरिजेश दादा, अजय यादव, लोरी राम, प्रेमलता सत्यार्थी, आकांक्षा सत्यार्थी, गुड़िया, विश्राम प्रसाद, महेंद्र प्यारे, प्रधान सहित अन्य समाज से भी मौजूद रहे