abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अनोखी खबरअपडेटआवाजउत्तर प्रदेशउपलब्धिखुशखबरीगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीजानकारी

खुद का भूख मिटाने के साथ सच लिखने की है चुनौती: डॉ. मनोज चंदौली प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता

चंदौली/पीडीडीयू।(ज्ञान शिखा टाइम्स) शुक्रवार को चंदौली प्रेस क्लब के तत्वाधान में होटल स्प्रिंग स्काई में हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर हिंदी पत्रकारिता की परंपरा, प्रगति और भविष्य पर एक गोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आलोचक हिंदी विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी प्रोफेसर मनोज सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रधानमंत्री नागरी प्रचारिणी सभा वाराणसी नई दिल्ली हरिद्वार व्योमेश शुक्ल एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक विजय विनीत चंदौली रहे। कार्यक्रम की

शुरूवात मां सरस्वती और जुगल किशोर के तैलचित्र पर माल्यार्पण मुख्यतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक क्लियरमेडी हॉस्पिटल, एंबीशन स्कूल और रामदास गुप्ता होलसेल रहे। विशिष्ट अतिथि व्योमेश शुक्ल ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता की शुरूवात 19वीं शताब्दी में हुई थी, जब भारत में ब्रिटिश शासन था। इस दौरान, हिंदी पत्रकारिता ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण

भूमिका निभाई। हिंदी पत्रकारिता दिवस हिंदी पत्रकारिता की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है। यह दिन हमें हिंदी पत्रकारिता के महत्व और इसके योगदान को पहचानने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू हिंदी विभाग के प्रोफेसर मनोज सिंह ने हिंदी पत्रकारिता की परंपरा पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पत्रकार समाज को खबरों की भूख होनी चाहिए ना कि उसके स्वाद का। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत ने कहा कि एआई जर्नलिज्म में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस

(एआई) तकनीकों का उपयोग करके समाचारों की खोज, लेखन, और प्रसारण किया जाता है। एआई जर्नलिज्म में मशीन लर्निंग, नेचरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, और डेटा एनालिटिक्स जैसी तकनीकों का उपयोग किया जाता है। हिंदी एआई जर्नलिज्म पर भविष्य में कई संभावनाएं और चुनौतियां हो सकती हैं। एआई तकनीकों का उपयोग करके समाचारों की गति, सटीकता, और विश्लेषण बढ़ सकता है, लेकिन नैतिकता, पारदर्शिता, और गुणवत्ता का महत्व भी है। आज के नए पत्रकारों को एआई जर्नलिज्म में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है। वही जनपद के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता के मापदंडों में सत्यता, निष्पक्षता, सटीकता और इनके मापदंडों का पालन करके, पत्रकार समाज में विश्वास और विश्वसनीयता बनाए रखने की आवश्यकता है।

इस हिंदी पत्रकारिता दिवस पर चंदौली प्रेस क्लब के मुख्य प्रायोजक पूर्वांचल का कॉरपोरेट हॉस्पिटल “क्लीयर मेडी डीएमएच मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल” ने पत्रकारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर पत्रकारों के लिए निःशुल्क जांच की गई और क्लीयर मेडी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ कमांडर नवनीत बाली की उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली में पत्रकारों के स्वास्थ्य को अनोखा पहला किया जिसमें आज चंदौली प्रेस क्लब के तत्वाधान में जिले के कई पत्रकार व उनके परिवार के लिए ग्लोबल वैलनेस कार्ड वितरित किया गया। जिसमें सभी पत्रकार परिवार के लिए निःशुल्क ओपीडी, प्राथमिक चिकित्सा सहित जांच व दवाइयों में विशेष छूट दी जाएंगी। वहीं अन्य प्रायोजक एंबीशन स्कूल वाराणसी व रामदास गुप्ता होलसेल बाजार नई बस्ती द्वारा पत्रकार समाज के लिए चंदौली प्रेस क्लब के बैनर तले सहयोग प्रदान किया गया।
इस दौरान सैकड़ो पत्रकारों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सबका सम्मान किया गया।
इस चंदौली प्रेस क्लब द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ डॉ अनिल यादव , मुख्य संयोजक डॉ विनय वर्मा, संचालन डॉ कमलेश तिवारी ने किया। संयोजक मंडल आनंद सिंह सरदार महेंद्र सिंह, पवन तिवारी, अमरेंद्र पांडेय, बृजेश कुमार, सहित पत्रकार के सी श्रीवास्तव, डी के जायसवाल, सत्यनारायण प्रसाद, पुष्कर रस्तोगी, डी.के. शारदा,अमित द्विवेदी, रमेश यादव, फैयाज अंसारी, मनीष द्विवेदी, मनमीत सिंह,मृत्युंजय तिवारी सहित कई अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे। आभार व्यक्त संदीप निगम एवं कृष्ण मोहन गुप्ता ने किया।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button