शादी का झाँसा देकर करता रहा बलात्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़िता की तहरीर पर बलात्कार सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने की कार्यवाही
सकलडीहा (प्राइम समाचार टूडे) सोमवार को कोतवाली पुलिस ने बलात्कार आरोपी अभियुक्त को सकलडीहा अलीनगर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासिनी पीड़िता अनामिका (काल्पनिक नाम) से कोतवाली क्षेत्र के पौरा निवासी अश्वनी कुमार ऊर्फ राकी पुत्र सुरेंद्र कुमार ने शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया
वहीं पीड़िता द्वारा शादी की बात कही जाने पर टालमटोल करता रहा अंत में पीड़िता द्वारा शादी की बात अड़ गई जिस पर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट एवं परिवार जनों को गाली गलौज किया पीड़िता द्वारा स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर आपबीती बतायी जिस पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वांछित आरोपी को सकलडीहा अलीनगर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता के तहरीर पर बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने में निरीक्षक संजय कुमार सिंह ,कांस्टेबल बंटी सिंह इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे