
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर (प्राइम समाचार टुडे)।आरपीएफ कॉलोनी स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इंटर और हाईस्कूल में किया बेहतर प्रदर्शन इस वर्ष का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।परीक्षा परिणाम के माध्यम से बच्चों ने इस उक्ति को चरितार्थ करके दिखाया कि “जीवन में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता और व्यक्ति का आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम ही उसे मनचाही सफलता की ओर ले जाते हैं।” कक्षा दसवीं एवं बारहवीं दोनों कक्षाओं के समस्त बच्चों ने उत्कृष्टअंक प्राप्त किये।
इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में हर्ष तिवारी ने 94.20 %,तेजस श्रीवास्तव 94.20%, यशी रघुवंश 93.80% प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वही हाईस्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में मोनू गुप्ता 92.00%,अनिरुद्ध प्रताप89.20%,शावक प्रताप सिंह 89.00%, आकांक्षा पांडेय 89.00% इन विद्यार्थियों ने सत्र 2024-25 में सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा उसगोजित किया गया।जिसमें विद्यार्थियों ने अत्ति
परिश्रम से परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों ने परिपूर्णता के साथ परिश्रम किया एवं उत्ताहपूर्ण योगदान के साथ श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता एवं विद्यालय के अध्यापकों का नाम भी रौशन किया। इस अपूर्व अवसर पर अभिभावकों एवं बच्चों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रबंधक तारकेश्वर चौबे ने कहा कि सफलता जीवन में मेहनत, दृढ़ संकल्प, समय प्रबंधन और सही दिशा में प्रयास करने वालों को मिलती है। जो अपने लक्ष्य पर एकाग्रचित होकर, आत्मविश्वास और समर्पण की भावना से अग्रसर होते हैं, सफलता उनके ही कदम चूमती है।इस स्वर्णिम अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार, संचालक मुकेश पूर्व तथा तमसा अध्यापक एवं आअध्यापिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के लिए बधाई दी तथा उनकै उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामानऐं दी।