
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर (प्राइम समाचार टुडे)बीपी स्कूल दुल्हीपुर में चल रहे अंडर 14 टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पीसीए रामनगर ने भोजपुर क्रिकेट एकेडमी आरा को आसानी से 75 रन से हरा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सेमी फाइनल मुकाबला राहुल स्पोर्ट्स वाराणसी से 15 मई को होगा टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पीसीए टीम ने बीस ओवर खेल के 188 रन का मजबूत
स्कोर खड़ा किया जिसमें रैंस ने नाबाद 40 रन बनाए जिसमें जिसमें तीन बाउंड्री और उतने ही छक्के शामिल थे अजीत ने 37 रन बनाए जिसमें पांच बाउंड्री शामिल थी सत्यम ने 23 रन बनाए जिसमें दो बाउंड्री लगी भोजपुर की तरफ से निखिल ने दो विकेट लिया जबकि अमन ,रिशु ,यशस्वी ने एक एक विकेट लिया पीसीए टीम ने पूरे
बीस ओवर में सिक्स विकेट पे 188 रन बनाए जवाब में दबाव के भोजपुर टीम सिर्फ 14वे ओवर में ही 113 रन पे ऑल आउट हो गए और मैच 75 रन से हार गए टीम की तरफ से रिशु ने ही अच्छा स्कोर किया उसने अपनी पारी में पांच लंबे छक्के और एक चौके की मदद से 39 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं प्रवेश कर सके सत्यम ने तीन विकेट लिए जबकि राहुल को दो विकेट मिला प्लेयर ऑफ द मैच सत्यम को।दिया गया एम्पायर सूरज यादव और एस,हुसैन थे मैच रेफरी शौजब हुसैन थे 14 मई को पहला सेमीफाइनल टारगेट स्पोर्ट्स और संजय सिंह एकादश के बीच होगा