abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अजब- गजबअनोखी खबरअपडेटआदेशआरोपआवाजउठा - पटकउत्तर प्रदेशखेल समाचारगोंडागोण्डागोरखपुरचंदौली

समाजवादियों की सरकार बनी तो जाति जनगणना व विकास के कार्य करने का काम किया जाएगा : श्यामलाल पाल

क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता

पीडीडीयू नगर। अलीनगर स्थित संतोष यादव के आवास पर बुधवार को पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पीडीए को मजबूत करने व भाजपा को उखाड़ फेंकने को लेकर कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया। कहाकि 2027 में समाजवादियों की सरकार बनी तो जाति जनगणना के साथ-साथ तमाम विकास के कार्य करने का काम किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस आजादी के पूर्व भी पीडीए के महापुरुषों का अपमान हुआ। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जब इस देश के अशिक्षित लोगों व महिलाओं के लिए विद्यालय खोला तो ऐसे सामंतवादी और प्रबुद्ध लोगों ने शिक्षा को अधर्म बताया। इन्होंने इनके पिता को बरगलाकर दोनों को घर से निकलवाने के बावजूद भी विद्यालय में शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा देने का काम किया। इनके ऊपर कंकड़ पत्थर से प्रहार किया जाता था। भाजपा ने हमेशा पूंजी पत्तियों का साथ दिया है। छत्रपति शाहूजी महाराज ओबीसी,

एससी-एसटी को बड़ा आरक्षण देकर आगे बढ़ने का काम किया । जिनको इन्होंने अपमानित करने का काम किया। डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ने स्वतंत्र भारत में संविधान की संरचना करने की इनको जिम्मेदारी मिली तो जिम्मेदारी से दूर करने के लिए सामंतवादियों ने चुनाव करवाने का काम किया। पश्चिम बंगाल से बाबा साहब को चुनाव जनता ने जीतवाकर संविधान के अंदर प्रवेश करवाने का काम किया। संविधान सभा के अंदर जाकरके पिछड़ी, एसीसी एएसटी,आदिवासियों, महिलाओं को आगे बढ़ने का काम किया। गैर बराबरी समाप्त करने के लिए समाजवादी पार्टी ने मुहीम छेड़ी है। जाति जनगणना बड़ा सवाल है। जाति जनगणना कराकर जितनी जिनकी संख्या है उसे उतनी हिस्सेदारी हम लोग दिलाने का काम करेंगे।। भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है। सांप्रदायिक भावना को लेकर समाज में उन्माद पैदा करना चाहती है। भाजपा सरकार में गरीबों का हक और अधिकार चीन का काम किया जा रहा है। शिक्षा मंहगी कर गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुदामा यादव, समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव हरदेव कुशवाहा,नफीस अहमद गुड्डू, औसाफ अहमद, बिनय डब्बू, रामविलास प्रधान, आरिफ सिद्दीकी, दिलीप पासवान, रजत वर्मा,प्रदीप यादव,धीरज यादव, राहुल रावत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button