लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वो पर कार्रवाई के DIG ने दिये निर्देश

चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने आदेश दिया है कि लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करें. हिस्ट्रीशीटर, जिलाबदर और अभ्यसत अपराधियों को पहचान कर उन्हें पाबंद करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। चुनाव से पहले जिले में सभी हथियार जमा करवा लें. साथ ही अवैध शराब का निर्माण, विक्री करने वालो पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं पेशेवर बदमाशों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करें। जमानत पर रिहा हुए अभ्यसत शातिर अपराधियों की जमानत निरस्त कराकर पुलिस उन्हें जेल भेजने का काम करें ।

इसके अलावा चुनाव में खलल डाल सकने की आशंका में पुलिस ने जिन लोगों को चिन्हित किया है। उनपर पर भी कार्रवाई जारी रखे। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव में व्यवधान डालने वालों के लिस्ट तैयार कर ली जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जनपद चन्दौली की सीमा करने वालो पर नजर रखी जाए कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत कार्रवाई करेगें ।


पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने चुनाव से पूर्व किया संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बूथों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए मातहतों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय लौंदा व चन्दासी स्थित मतदान केंद्रो का निरीक्षण करते बूथों पर बिजली, पानी और मतदाताओं के चढ़ने उतरने की व्यवस्थाओं को भी देखा।
निरीक्षण के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक ने नवीन सभागार में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि उपचुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स के साथ अर्द्धसैनिक बलों तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर अधिक से अधिक बैरियर लगाए ।