
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे ) आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण की तैयारियों का सोमवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस लाइन में बने मेडिकल जांच हेतु हाल का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल परीक्षा की समुचित व्यवस्था, अभ्यर्थियों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आवश्यक उपकरणों एवं चिकित्सकीय टीम की उपलब्धता की गहन समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जाएं तथा अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न
हो। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाएगी, ताकि योग्य एवं पात्र अभ्यर्थियों का ही चयन हो सके।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय, क्षेत्राधिकारी लाइन कृष्णमुरारी शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।