
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे)जनपद के सकलडीहा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें चंदौली के नवागत जिला अधिकारी महेश चंद्र गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान कुल 164 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें से मौके पर ही 15 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापूर्ण निश्चलित करने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया बताते चले कि शिकायती प्रार्थना पत्रों में से अधिकतर मामले राजस्व से जुड़े रहे,कई मामलों में पीड़ितों ने जिलाधिकारी
से बुखार लगाते हुए बताया की राजस्व कर्मियों द्वारा जमीन पैमाइश के नाम पर खुलेआम पैसा मांगा गया है वही पैसा मांगने और पैसा नहीं देने पर कार्यवाही नहीं करने का भी आरोप लगाया जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी सकलडीहा,तथा तहसीलदार को तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया है। और राजस्व कर्मियों को हिदायत दी कि अगर कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो अगली बार शिकायत मिलने पर कार्यवाही भी की जाएगी।
आपको बता दे की चंदौली जनपद के नवागत जिलाधिकारी महेश चंद्र गर्ग का तेवर संपूर्ण समाधान दिवस सकलडीहा तहसील सभागार में आयोजित होने के दौरान देखने को मिला। जिलाधिकारी ने जहां पीड़ितों की समस्याओं को सर्वोपरि समझते हुए तत्काल निस्तारण के लिए हर तरह से उनको संतुष्ट किया वहीं सबसे ज्यादा शिकायत राजस्व कर्मियों की जिलाधिकारी को सुनने को मिली।पीड़ितों ने सीधा-सीधा आरोप लगाया कि राजस्व कर्मियों द्वारा मामले के निस्तारण के लिए पैसे की खुलेआम मांग की जा रही है पैसा नहीं देने पर मामले को निस्तारित नहीं किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, तहसीलदार अजीत सिंह, को इस मामले में साक्ष्यों के साथ लेकर जांच के बाद दोषी राजस्व कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया और चेतावनी भी दिया कि अगर इस तरह के मामले दूसरी बार समाधान दिवस के दौरान आए तो ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। नए जिलाधिकारी के आगमन को लेकर पीड़ितों में उत्सुकता रही और जिलाधिकारी के आने के बाद सभागार में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई ।कुल 164 प्रार्थना पत्र पड़े है।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय, जिला विकास अधिकारी सपना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक, दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक, प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।