
ब्यूरो रिपोर्ट
पीडीडीयू नगर ( प्राइम समाचार टूडे) दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) 11 की तरफ से एक दिवसीय स्कूल सेफ्टी कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ एनडीआरएफ इंस्पेक्टर रेखा कुमारी और विद्यालय डायरेक्टर श्वेता कानूडिया एवं एडिशनल डायरेक्टर श्रुति अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी और उप प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से तुलसीवेदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । विद्यालय की निदेशिका व प्रधानाचार्या ने ‘अंगवस्त्र’ व ‘स्मृतिचिह्न ‘ भेंट कर एनडीआरएफ टीम को सम्मानित किया ।
मॉक ड्रिल, प्राथमिक उपचार, फायर सेफ्टी और इवैक्यूएशन प्रैक्टिस ने बच्चों में आत्मविश्वास का संचार किया।वही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय डायरेक्टर श्वेता कानूडिया ने कहा – कि “ऐसे प्रशिक्षण न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि हमारे छात्रों को भविष्य की चुनौतियों से जूझने के लिए भी तैयार करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारे बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस प्रकार के प्रशिक्षण बच्चों को आत्मनिर्भर बनाते हैं और उनमें जीवन कौशल का विकास करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के को-ऑर्डिनेटर्स राजेश सिन्हा सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे।