
पीडीडीयू/चंदौली। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुगलसराय के उपजिलाधिकारी (SDM) अनुपम मिश्रा ने अलीनगर थाना क्षेत्र के बरछा गांव के पास चल रहे अवैध मिट्टी खनन पर छापा मारा। इस दौरान एक जेसीबी और 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान खनन में लिप्त लोग मौके से फरार हो गए। प्रशासन की इस कार्रवाई ने अवैध खनन करने वालों के बीच खलबली मचा दी है।
SDM अनुपम मिश्रा को शिकायत मिली कि बरछा गांव के पास लंबे समय से अवैध रूप से मिट्टी खनन हो रहा था। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। इसबाबत SDM अनुपम मिश्रा ने कहा कि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। जो भी इसमें संलिप्त होंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी वहीं कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, और प्रशासन की सख्ती से अवैध खनन में शामिल लोगों में डर का माहौल है।