
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे रविवार को कस्बा कमालपुर में रामनवमी के उपलक्ष पर रामलाल एवं अन्य जातियों का भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान भक्तों ने जमकर डीजे पर ठुमका लगाया वही सनातन के तारों की गूंज देखने को मिली शोभायात्रा में बिना पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई थी व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने कहा सनातन की आधियों में में देश विरोधी अराजक तत्वों का सुपड़ा साफ हो जाएगा हमें गर्व है कि हम हिंदू हैं और भारतवर्ष हमारी जन्मभूमि है यह भारतवर्ष राम जैसे शीर्ष आदर्शवादी जैसे प्रभु की धारा रही है यहां पर देशभक्ति से लेकर शीश कटाने वाले तथा देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों का सिर काटकर लाने वाले भी वीर सपूत पैदा हुए हैं