
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा।(प्राइम समाचार टुडे) व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने सीओ को पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की इस दौरान सीओ रघुराज ने कहा कि जल्द ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ज्ञात हो कि व्यापारी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक कृष्ण कुमार गुप्ता की दुकान पर अभियुक्त गुड्डू चौहान(लोहा) निवासी धरहरा के द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद करते हुए दुकान के अंदर घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट के दौरान व्यापारी कृष्ण गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया।जैसे ही व्यापारियों को घटना की जानकारी हुई तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित कर मारपीट के आरोपी पर कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने मांग की वही संचालक के तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया बताते चले कि सरफिरे व्यक्ति द्वारा उसी दिन बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय जाकर महिला कर्मचारी को भी मारने पीटने की धमकी दी गयी
वहीं महिला कर्मचारी द्वारा भी सरफिरे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है आसपास के लोगों की माने तो सरफिरा व्यक्ति बहुत ही मनगढ़ किस्म काम का है जिसके चलते कस्बा सहित आसपास के लोग काफी दिनों से परेशान हैं वही उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने बताया कि किसी भी कीमत पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व्यापारी समाज से लेकर देश की सेवा करने
तथा समाज की मुख्य भूमिका से जुड़ा हुआ है ऐसे में किसी भी व्यक्ति के द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व्यापारियों ने सरफिरे अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर अपनी आवाज मुखर की जिस पर सीओ रघुराज ने कहा कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी इस दौरान व्यापारी राजू गुप्ता, मनीष गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, अनिल सेठ, कृष्ण सेठ, दिलीप गुप्ता, बच्चा सेठ, सरोज सेठ,राकेश गुप्ता के साथ दर्जनों व्यापार मंडल के लोग उपस्थित रहे।