
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) वक्फ बोर्ड बिल को लेकर जिले में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क
है वही किसी भी तरह की अनहोनी को लेकर जिले में दंगा नियंत्रण कानून लागू कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किये गये है वहीं कोतवाली पुलिस ने कस्बा तिराहे सहितआसपास के संवेदनशील स्थानों पर मय फोर्स सहित फ्लैग मार्च किया वही जनपद स्तर पर पुलिस और पीएसी बल को दंगा नियंत्रक उपकरणों से लैस कर तैनात किया गया है। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही, आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।उन्होंने साफ किया कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने की अपील की है। वही राजनैतिक दलों की बात की जाए तो समाजवादी पार्टी द्वारा वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल पर कड़ा विरोध जताया है. पार्टी ने सरकार को चेतावनी दी है कि वे सड़कों पर उतरेंगे. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि भाजपा बेशकीमती वक्फ जमीनों को हथियाकर अपने उद्योगपति मित्रों को देना चाहती है