महिला शिक्षक संघ ने बीएसए को सौपा ज्ञापन
रिपोटिंग बाई- K.D.CHAUDHARY
चन्दौली उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ चन्दौली इकाई की जिलाध्यक्ष डा. सुनीता तिवारी की अध्यक्षता में महिला संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौप आगामी लोकसभा चुनाव में महिला कार्मिकों की लगाई जाने वाली चुनाव ड्यूटी में न लगाने की बात कही । महिला शिक्षक संघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कि ऐसी बहुत सी महिला कार्मिक है जिनकी ड्यूटी लग जाती है जो गर्भवती महिला, जिनके शिशु बहुत छोटे हैं, जो सिंगल पैरेंट्स कार्मिक है, जो असाध्य बीमारियों से ग्रसित है और जो सेवानिवृत्ति होने वाली हैं
ऐसी महिला कार्मिकों की चुनाव ड्यूटी न लगाई जाए। उसके साथ ही महिला शिक्षक संघ ने अपने ज्ञापन में यह भी कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद जहां हमारा देश विश्व की एक बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है इसमें चुनाव में मतदान स्थल तक पार्टियों कों जाने के लिए मालवाहक ट्रकों का उपयोग किया जाता है। जिसमें महिला कर्मियों को मालवाहक वाहन से जाने में अत्यंत असुविधा होती है।इसलिए मालवाहक वाहन से इतर किसी अन्य वाहन की व्यवस्था की जाए। महिला शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी उनके विधानसभा में ही लगाई जाए जिससे उनका आवागमन सुविधा जनक हो। इसके साथ ही महिला शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
सत्येंद्र कुमार सिंह को भी एक ज्ञापन देकर कहा कि होली त्योहार के अगले ही दिन विद्यालय खोलने से परेशानी होगी क्योंकि बहुत से ऐसे शिक्षक हैं जो अपने कार्य स्थल से दूर रहते हैं और इतने बड़े त्यौहार पर सभी लोग अपने घर चले जाते हैं अगले दिन विद्यालय खुलने पर समय से विद्यालय पहुंचने में परेशानी होगी ।इस मौके पर प्रीति अग्निहोत्री, ईरा सिंह,अल्का सिंह, सुनीता गौतम,जय प्रदा सिंह, कमर जहां, चीपू गुप्ता सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।