
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर (प्राइम समाचारटुडे) रात्रि कालीन महिला क्रिकेट बुलाकी दास का फाइनल आज रसडा बलिया के बुलाकी दास मठिया मे पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली और बलिया की टीम के बीच हुआ जिसे देखने के लिए दर्शकों का हुजूम लगा था आखिरी में पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने बलिया को 30 रन से हरा का खिताब जीत लिया प्लेयर ऑफ दा फाइनल का पुरस्कार प्रतिभा को दिया गया जिसने नाबाद 75 रन दस बाउंड्री की मदद से सिर्फ 39 बॉल पे बनाए पहले खेलते हुए पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने 102 रन निर्धारित ओवर में बनाए जवाब में बलिया गर्ल्स टीम पूरे ओवर खेल के सिर्फ 8 विकेट पे 72 रन ही बना सकी और मुकाबला 30 रन से हार गई आकांक्षा राय ने पूर्वांचल की तरफ से चार विकेट लिए फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता पुरस्कार रसड़ा सीईओ और कोतवाल साहेब ने बांटा आयोजक सोनू सिंह ने सभी पुरस्कार अपने तरफ से पुरस्कृत किया जितने वाली टीम को 15 हजार कैश और ट्रॉफी दी गईं उपविजेता टीम को 11 हजार कैश और ट्रॉफी दी गई अंपायर आकाश प्रजापति और अखिलेश कुमार अंशु थे महिला टीम का स्वागत अरविंद गुप्ता ने किया टीम के विजेता होने पे मुख्य कोच शौज़ब हुसैन और आर,सिंह ने खुशी व्यक्त की है