abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
पुलिस कार्यवाही

18 लाख के अवैध शराब के जखीरा के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

जनपद में अवैध मादक पदार्थों तथा अपराधियों के लिए काल साबित हो रहे पुलिस अधीक्षक

बरामद अवैध शराब एवं तस्करों संग क्षेत्राधिकारी व कोतवाल

चन्दौली  थाना सकलडीहा को भ्रमण के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर 171 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


👉लग्जरी वाहन के पीछे खाली स्थान पर छिपा कर ले जाया जा रहा अवैध शराब बरामद

👉228 बोतल में कुल 171 लीटर शराब बरामद अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए (मय वाहन व शराब) के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर होण्डा सिटी वाहन ग्रे कलर की घेराबंदी कर शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। ये लोग शराब की खेप हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे। क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि चतुर्भुजपुर बरठी रेलवे क्रासिंग चौराहे के पास थाने की पुलिस ने लाखों की अवैध शराब बरामद की है। 228 बोतल में कुल 171 लीटर शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए (मय वाहन व शराब) आकी गयी है ।

क्या है पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर मातहातों को दिए गए निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे महत्वपूर्ण दबिश, रात्रि गस्त व संदिग्ध व्यक्ति / वस्तु/वाहन के चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी सकलडीहा संजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि सकलडीहा के रास्ते अंतरराज्यीय तस्करी के लिए एक लग्जरी वाहन होण्डा सिटी(ग्रे कलर) में जिस पर हरियाणा से अवैध शराब लाद कर ले जाया जा रहा है जो भोजापुर रेलवे क्रासिंग के तरफ से आ रहा है।

शराब तस्करों की फोटो

इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराहियों संग चतुर्भुजपुर बरठी रेलवे क्रासिंग के पास चौराहे पर चेकिंग करने लगे । थोड़ी देर बाद एक चारपहिया वाहन भोजापुर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया जिसे मुखबिर ने इशारा करते हुए बताया कि साहब यह वही वाहन है,जिस पर अवैध शराब लदा है।जब पुलिस वालों ने उक्त वाहन को टार्च से रुकने का इशारा किया गया तो पहले तो गाड़ी को धीमा किया फिर अचानक तेज रफ्तार से नईबाजार की ओर मुड़ कर भागने लगा तब थाना प्रभारी उ0नि0 संजय सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ पीछा करते हुए। फोन से नईबाजार मे गस्त करने हेतु रवाना सेकेंण्ड मोबाइल व चौकी प्रभारी नईबाजार को आगे से घेराबन्दी करने हेतु निर्देशित किया गया। नईबाजार पुलिस चौकी के पास पुलिस की घेराबन्दी देख नईबाजार पुलिस चौकी से करीब पांच सौ मीटर पहले पुलिया के पास अपने आप को दोनों तरफ से घिरा पाकर कार में सवार दो व्यक्ति कार को रोककर कार से कूद गये तथा खेतों में गिरते पड़ते भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को करीब 20 से 25 मीटर दौड़ाकर खेतों में ही से पकड़ लिया गया पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने सन्तोष कुमार पुत्र हरिहर दास उम्र करीब 40 वर्ष निवासी माइल पकडी थाना विदुपुर जनपद वैशाली बिहार, मुन्ना कुमार पुत्र योगेन्द्र प्रसाद उम्र करीब 20 वर्ष निवासी टेहटा थाना टेहटा जनपद जहानाबाद पूछताछ करने पर अपनी गलती की बार-बार माफी मांगते हुए यह बताये कि साहब यह शराब हमलोग फरीदाबाद हरियाणा से दुकानों से खरीदकर लोड किये थे तथा शराब को बिहार राज्य में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इससे जो लाभ मिलता है वह आपस में बांट लेते हैं जिससे हमलोगों अपना जीवन यापन करते हैं। उक्त वाहन को हमलोग दिल्ली से करीब डेढ़ महीना पहले चुराये थे जिसपर शराब लोडकर बिहार ले जा रहे थे तथा वाहन पर दूसरे वाहन का नम्बर प्लेट लगाये थे जिससे कि वाहन की वास्तविक पहचान न हो सके। उपरोक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में पूछने पर बताया कि साहब मैं (सन्तोष कुमार)पहले भी 2022 में एक्साइज थाना गया से व नवम्बर 2023 में थाना मोहनिया जनपद भभुआ से शराब तस्करी में जेल गया था तथा मुन्ना कुमार ने बताया कि करीब पांच साल पहले थाना टेहटा से लूटपाट में जेल गया था।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं51/2024 धारा- 419/420/411 भाद‌वि व 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम
आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त 01. सन्तोष कुमार
01.मु0अ0सं0-326/17 धारा-135 विद्युत अधिनियम थाना विद्धुपुर जनपद वैशाली बिहार
02.मु0अ0सं0-100/22 धारा-60(1)/63 आबकारी अधि0 थाना नरही जनपद बलिया उ0प्र0
03.मु0अ0सं0-780/23 धारा 30(a),47 बिहार मद्य निषेध एंव आबकारी अधि0 2016 जनपद भभुआ बिहार
04.मु0अ0सं0-170/24 धारा 411 भा.द.वि. व 61 पंजाब आबकारी अधि0 थाना सेक्टर 58 फरिदाबाद हरियाणा
अभियुक्त 02. मुन्ना कुमार
मु0अ0सं0-105/21धारा 461,379,411 भादवि थाना- मखदुमपुर जनपद जहानाबाद बिहार ब्लेण्डर प्राईड-96 बोतल प्रत्येक बोतल 750 मिली, रायल स्टेज बैरल सलेक्ट-120 बोतल प्रत्येक बोतल 750 मिली, रेड लेबल 12 बोतल प्रत्येक बोतल 750 मिली कुल 171 लीटर हरियाणा ब्राण्ड अंग्रेजी शराब
होण्डा सिटी वाहन ग्रे कलर
गिरफ्तार टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह , उ0नि0 राणा प्रताप यादव , नई बाजार चौकी प्रभारी विजय राज
हे०का० गुलाब चन्द,
हे0का0 बन्टी सिंह
का० किशन कुमार व पुलिसकर्मी मौजूद रहे

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button