
ब्यूरो रिपोर्ट
होली का हुड़दंग
चंदौली प्राइम समाचार टुडे मदिरा प्रेमी होली से 1 दिन पहले अपने पीने की व्यवस्था कर लें क्योंकि होली के दिन जिलाधिकारी के निर्देश पर शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है तो आपके रंग में भंग ना पड़ जाए इसके लिए पहले से ही आप अलर्ट मोड में होकर अपनी व्यवस्था कर लें ताकि अपने भी पीए और पड़ोसीयों को भी पिलायें हिंदुओं के प्रमुख त्योहार होली पर हर सभी को होली का हुड़दंग सर-चढ़कर बोलता है तो उस रंग में भंग ना पड़ जाए इसके लिए अपने और
अपने पड़ोसियों के मौज मस्ती का ध्यान रखते हुए पहले से ही खम्बा यानी बड़ी बोतल की व्यवस्था कर लो ताकि जब कोई आपके दरवाजे आए तो आपको शर्मिंदगी का सामना ना करना ना पड़े होली के त्यौहार में किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसके लिए जिलाधिकारी ने जनपद में अवस्थित सभी मदिरा की दुकानों को होली के दिन यानी 14 मार्च को बंद रखने का आदेश जारी किया है