
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा।(प्राइम समाचार टूडे ) विकास खण्ड परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें 69 हिन्दू जोड़ो का विद्वान पंडितों ने वैदिक रीति रिवाज से जबकि 3 मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह व बीडीओ विजय कुमार सिंह ने नव विवाहित जोड़ो को उपहार, प्रमाण पत्र और आशीर्वाद देकर विदा किया।ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि सामूहिक मुख्यमंत्री विवाह योजना गरीब परिवार के लिए वरदान साबित हो रही है एक तरफ जहां पहले
की सरकारों में गरीब परिवार अपनी बेटियों के शादी करने को लेकर कर्ज लेकर आर्थिक बोझ में दबाकर रहता था आज वही सामूहिक मुख्यमंत्री का योजना के तहत गरीब परिवारों को इसका सीधे लाभ मिल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार गरीबो,जरूरतमंदों के विकास और
कल्याण में लगी हुई है।आज किसी भी गरीब को अपनी बेटी का हाथ पीला कराने के लिए कर्ज लेने की जरूरत नही है। आज मुख्यमंत्री विवाह योजना लाखों गरीबो के लिए वरदान साबित हो रही है।उन्होंने नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह हमलोगों का सौभाग्य है।कि इस पुनीत कार्य का साक्षी बन रहे है।इस मौके बीडीओ विजय कुमार सिंह,लेखाकार विजय शंकर अकेला,एडीओ समाज कल्याण आशीष गुप्ता,पूर्वी मंडल अध्यक्ष जेपी चौहान,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह,टुनटुन सिंह सहित प्रधान और अधिकारी रहे।