
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे कस्बा स्थित स्टेट बैंके के बाहर घूम रहे जालसाल दो युवकों ने मंगलवार को दोहपर में पेट्रोल कर्मी को झांसा देकर पच्चास हजार रूपये लेकर चंपत होगये। जबतक पेट्रोली कर्मी कुछ समझ पाता दोनो युवक रफ्फूचक्कर होगये। पीड़ित पेट्रोल कर्मी ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पपौरा गांव निवासी बाबूलाल यादव का पुत्र प्रिंस यादव खड़ेहरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर
काम करता है। पेट्रोल का पैसा एक लाख 990 रूपया स्टेट बैंक में जमा करने के लिये गया हुआ था। इसी बीच दो जालसाज युवक पेट्रोल कर्मी को पैसा जमा करने का झांसा देते हुए पच्चास हजार रूपये ले लिया। पेट्रोल कर्मी जैसे ही फार्म भरने लगा इसी बीच दोनों जालसाज युवक मौका देखकर फरार होगये। काफी खोजने के बाद भी जालसाज युवकों का पता नहीं चलने पर पेट्रोल संचालक को
फोन किया। मौके पर पहुंचे संचालक के माध्यम से पेट्रोल कर्मी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच किया जा रहा है।