
डीडीयू नगर मुगलसराय चंदौली प्राइम समाचार टुडे शनिवार को दिशा की बैठक मेंसपा विधायक द्वारा सार्वजनिक रूप सेरमेश जायसवालको और मर्यादित भाषाप्रयोग करने परमर्यादित भाषाका प्रयोग करते हुएजोरदार जवाब देने पर वैश्य समाज एवं मुगलसराय विधानसभा के समस्त स्वजातीय समाज के जनता ने आज गल्ला मंडी चौराहे पर मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल को माला पहनाकर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा गल्ला मंडी चौराहे से जुलूस के रूप में विधायक आवास सहित क्षेत्र मेंभ्रमण कर किया ।
वक्ताओं ने कहां की जिस प्रकार सेजनप्रतिनिधि कोसार्वजनिक बैठकों मेंअपनेपद की गरिमा को बनाएरखने के साथ कार्य करना चाहिएउसके विपरीत कार्य करते हुए सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने अत्यंत निंदनीयकार्य किया है जिसकी वैश्य समाज पूरी तरह से घोर निंदा करता है विरोध करते हुए कहा कि प्रभु नारायण ने जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग विधायक रमेश जायसवाल के साथ चंदौली जिलाधिकारी कार्यालय के बैठक में किया यह अपमान विधायक रमेश जायसवाल का नहीं बल्कि मुगलसराय विधानसभा के समस्त सम्मानित जनता का हुआ है। इस कड़ी में वक्ताओं ने आगे कहा कि सकलडीहा विधायक अमर्यादित भाषा का प्रयोग अपने घर में करे किसी सार्वजनिक बैठक सभा में ना करें तो अच्छा रहेगा। सभी लोगों ने विधायक रमेश जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईन्होंने उनको सही से जवाब दिया नगर की जनता का सम्मान रखा एवं नगर की जनता को कहीं भी अपमानित एवं झुकने नहीं दिया इसकी जितनी भी तारीफ कीजिए काम है।
जूलुस व वक्ताओं की कड़ी में मुख्य रूप से आशीष कुमार जायसवाल , आलोक कुमार जायसवाल , विनीता अग्रहरि , डॉ मृत्युंजय जायसवाल , विनोद गुप्ता , सतीश जिंदल , बंटी, अर्पित, आशुतोष जायसवाल , रामवतार , ओमप्रकाश जायसवाल , गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी के अलावा काफी संख्या में सम्मानित जनता उपस्थित थी।