
ब्यूटीफुल
सकलडीहा ज्ञान शिखा टाइम्स आगामी त्यौहार होली और रमजान पर्व के दृष्टिगत कोतवाली क्षेत्र मैं शांति व्यवस्था एवं सौहार्द बनाए रखने को लेकर पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी । इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित सभी संप्रदाय वर्गों के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, डी0जे0 संचालकों, नगर पंचायत विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण से वार्ता कर उपरोक्त त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी सीओ रघुराज ने कहा कि त्योहारों के दौरान अशांति फैलाने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्यौहार मनाने का आग्रह किया। प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने कहा कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करने में सहयोग प्रदान करें
उन्होंने कहा कि यदि कोई शांति व्यवस्था में बाधा डालता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस मौके पर क्षेत्र के व्यापारीगण सभ्रांत नागरिक धर्मगुरु सहित अन्य लोग मौजूद रहे