
तहसील रिपोर्टर रुद्र पाठक की रिपोर्ट
चंदौली।प्राइम समाचार टुडे मंगलवार को सकलडीहा उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा को युवा संघर्ष मोर्चा के कार्य कर्ताओं ने ज्ञापन दे कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।वही शैलेन्द्र पाण्डे ने कहा कि भोजपुरी गीत संगीत की आड़ में करोड़ों हिंदू धर्म निष्ठ हिंदुओं के रिश्ते पारिवारिक जीवन मूल्यों और समाज के स्थापित नैतिक रिश्तो कि धज्जी उड़ाने भोजपुरी में अश्लीलता फैलाने की अपराधी कुकृत्य करने के मामले में आज युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हनी सिंह व अन्य कलाकारों के खिलाफ उपजिलाधिकारी सकलडीहा को ज्ञापन देकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की। जैसा की गाने में दीदिया के के देवर चढ़ल बाटे नजरी की बोल वाले विवादित गाने के संबंध मैं उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा और अधिवक्ता शैलेन्द्र पाण्डे ने कहा कि जहां देश में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पैदा हुए हो और श्री राम के देश में जहां उनके छोटे भाई लक्ष्मण ने अपनी सीता भाभी को माँ समझकर जो तपस्या की हो उस देश में देवर का प्रस्तुतीकरण गीतों के माध्यम से जिस प्रकार से हो रहा है यह बहुत ही निंदनीय है।भाभी और देवर जैसे रिश्ते को कलंकित करने के लिए भोजपुरी जो की भोजपुरी क्षेत्र की मातृभाषा के रूप में स्थापित हो चुकी है ऐसी स्थिति में किसी भी राष्ट्रीय स्तर के गायक व गीतकार को इस तरह के गीत गाकर के चित्रण करने से पूरी तरह से भोजपुरी समाज को बर्बाद करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।और ऐसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे ने बताया कि हनी सिंह की लोकप्रियता का अनुचित लाभ भोजपुरी क्षेत्र में नहीं करने दिया जाएगा और भोजपुरी को बदनाम करने का अगर प्रयास किया गया तो मोर्चा कार्यकर्ता आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दीक्षा चौबे माधव पांडे विकास राजभर राहुल राजभर संतोष राय आदि प्रमुख रूप से थे।