
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू प्राइम समाचार टुडे। अलीनगर थाना क्षेत्र के गुप्ता पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद को लेकर ऑटो चालक को कर्मचारियों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अलीनगर थाना क्षेत्र के गुप्ता पेट्रोल पंप पर सोमवार को किसी बात को लेकर ऑटो चालक व कर्मचारियों से विवाद हो गया। देखते ही देखते आधा दर्जन कर्मचारियों ने ऑटो चालक पर टूट पड़े और मारना पीटना शुरू कर दिया। हालांकि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की इससे पहले ऑटो चालक चला गया था। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को होने के बाद ऑटो चालकों में भारी आक्रोश पनप गया। इसको लेकर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि मारपीट की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी। तब तक ऑटो चालक यहां से चला गया था। हालांकि वीडियो के माध्यम से मामले की जांच पड़ताल कर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।