
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
वाराणसी प्राइम समाचार टुडे पिछले दिनों बा की छात्रासेप्रोफेसर द्वारा किए गए छेड़खानी का मामला दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है वही पीड़िता के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इमरान के निर्देश पर समाजवादी छात्रसभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का प्रतिनिधि मंडल महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी पहुंचकर
आरोपी प्रोफेसर कोतत्काल बर्खास्त करने एवं जेल भेजनाकी कार्रवाई कोअमल में लाने को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा बताते चले कि संबद्ध सकलडीहा डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर द्वारा बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ अमानवीय हरकत की गई उस संबंध मे प्रतिनिधि मंडल पीड़ित छात्रा से बात की व पूरी जानकारी ली छात्रा ने यह बताया कि उसे और उसके परिजनों को डराया और धमकाया जा रहा है । उसके पश्चात महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति को ज्ञापन सौंप कर अतिशीघ्र आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त करने की प्रतिनिधि मंडल ने माँग की है , समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों पर करवाई नहीं होती है तो समाजवादी छात्रसभा सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेगी और बहन को न्याय दिलाएंगी ।
प्रतिनिधि मंडल मे हर्ष श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा, राज सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव समाजवादी छात्रसभा,अजय फौजी, पीयूष यादव, विवेक यादव ,हिमांशु यादव मौजूद रहे ।