
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई नियमताबाद की मासिक बैठक बीआरसी नियमताबाद पर हुई बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई तथा खंड शिक्षा अधिकारी मनोज यादव को समस्याओं के निस्तारण के लिए पत्रक सौपा गया। जिनमें निम्न बिंदु पर चर्चा हुआ एक ही विद्यालय के एक ही अध्यापक को बार-बार प्रशिक्षण में ना लगाया जाए जब तक की उससे संबंधित ना हो चयन वेतनमान स्वीकृत अध्यापकों का फरवरी माह का वेतन जोड़कर दिया जाए शिक्षको
का सीसीएल समय से अग्रसारित किया जाएस शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन की आख्या जनपद पर प्रेषित किया जाए वेतन संबंधी काम प्राथमिकता पर रखा थास बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा, ब्लॉक मंत्री रामाश्रय प्रसाद आर्य,दिनेश नारायण सिंह, काशीनाथ सिंह यादव,हरेंद्र यादव, राम अवध यादव, ज्योति भूषण, अजय कुमार सिंह, सुरेश यादव, विनोद कुमार, ओम प्रकाश,रीना, संदीप, सुषमा शर्मा,प्रवीण पद्मिनी ज्योति भूषण, शेषधर तिवारी, राम आशीष,सुषमा यादव, अनीता,कामरान आदि पदाधिकारी गण एवं अध्यापक उपस्थित रहे।