
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू प्राइम समाचार टुडे।मुगलसराय तहसील स्थित राम जानकी शिव मंदिर पर दो दिवसीयदेवाधिदेव महादेव और मां पार्वती के मिलन का पर्व महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को धूम धाम से मनाया गया।
मेले में जगह जगह चाट- पकौड़े की दुकानें सजी रही। महिलाएं पुरुष बच्चों ने चाट पकौड़ी व झूलों का आनंद उठाया। महिलाएं मेले में से श्रृंगार व घरेलू सामानों को खरीदने में मशगूल रही।शिव भक्तों ने
शिवालय में जाकर धतूरा, मदार की माला,
बेलपत्र को चढ़ा कर पूजन अर्चन किया। अविवाहित लड़कियां भी भगवान शिव शंकर वह माता पार्वती की पूजन अर्चन कर अपने लिए वर की कामना किया। मेले में कहीं पर रखने की जगह नहीं रही। इस मौके पर भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिन्द ने राम जानकी शिव मंदिर में जाकर माथा टेका। इस दौरान देश की खुशहाली अमन चैन के लिए भगवान से प्रार्थना किया। सांसद डॉक्टर विनोद कुमार
बिन्द का मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजेश विन्द अंग वस्त्र वह माला पहनकर गगन भी दिनारों के साथ स्वागत किया। इस दौरान चहुंओर हर हर महादेव की गूंज से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे इस दौरान एसडीम आलोक कुमार सीओ आशुतोष,अलीनगर थाना प्रभारी मेले में बराबर भ्रमण करते रहे।