
क्राइम ब्यूरो चीफ मोहन गुप्ता
पड़ाव प्राइम समाचार टुडे रविवार को वाराणसी स्थित सेठ॰ एम॰ आर॰ जैपुरिया स्कूल्स कैंपस में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ मातृ-पित्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया | साथ ही छात्र-छात्राओं में शिक्षा के साथ-साद सामाजिक नैतिक मूल्यों एवं संस्कृति के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान की गई का कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज व विशिष्ट अतिथि संजय शास्त्री जी
द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम काप्रारंभ गणेश वंदना समूह गीत द्वारा छात्र-छात्राओं ने किया | कक्षा चौथी एवं पाँचवीं के बच्चों ने संस्कृत श्लोक वाचन की मनोरम प्रस्तुति देकर सभी को विस्मित किया | वहीँ संगीत
अपने माता-पिता की पूजा करते बच्चे
विभाग द्वारा भी माता-पिता एवं गुरु को समर्पित समूह गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई | कक्षा आठवीं की नुज़ैन आयात ने भी अपने अलौकिक विचारों को साझा किया कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावक शिक्षक गोष्ठी एवं मातृ- पित्र पूजन विधिवत शास्त्रों के अनुसार पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने अपने
माता पिता का विधवत पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेठ॰ एम॰ आर॰ जैपुरिया के चेयरमैन दीपक बजाज ने कहा कि जिसने माता-पिता तथा गुरू का आदर कर लिया उसके द्वारा संपूर्ण लोकों का आदर कर लिया | मातरं पितरं तस्मात् सर्वयत्नेन पूजयेत्।। अर्थात: माता सर्वतीर्थ
मयी और पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप हैं इसलिए सभी प्रकार से यत्नपूर्वक माता-पिता का पूजन करना चाहिए। आप मंदिर न जाएँ, पूजा न करें , कथा न सुनें यह चलेगा लेकिन यदि अपने माता -पिता की सेवा नहीं करते तो नहीं चलेगा।बच्चों के कोरे मन पर इसी संस्कृति का बीजारोपण करने के उद्देश्य से विद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि _ मंजिल पर पहुँचने से पहले का रास्ता थकाने और हिम्मत तोड़ने वाला होता है ऐसे में कोई भी हार कर बैठ सकता है | लेकिन याद रखिए जो अपने जज्बे को बनाए रखते हैं स्वर्णिम भविष्य उन्ही को प्राप्त होता है | वही विशिष्ट अतिथि संजय शास्त्री ने अपने आशीर्वचनो से सभी को अभिसिंचित करते हुए कहा कि अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविनः।
चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्या यशो बलम्। अर्थात जो पुत्र नित्य माता-पिता और गुरुजनों को प्रणाम और उनकी सेवा करता है, उसकी आयु, विद्या, यश और बल चारों में निरंतर वृद्धि होती है।
अभिभावक शिक्षक गोष्ठी में वृहद पैमाने पर अभिभावकों की भागीदारी रही | उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रद्धेय संजय शास्त्री , विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज , प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ,कार्यकारी निदेशक श्याममसुंदर बजाज ,निदेशिका मंजु बुधिया ,निदेशक गौरांग बजाज , प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना , समस्त शिक्षक वृंद अभिभावकगण उपस्तिथ रहे | समस्त मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के बच्चों चर्चिता मौर्या एवं अश्मा खान द्वारा किया गया |