श्रद्धालुओं की कार खड़ी ट्रक में घुसी,कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल प्रयागराज कुंभ से वापस बंगाल जाते समय हुई ट्रक में भिड़न्त

ब्यूरो रिपोर्ट
सैयदराजा प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के नौबतपुर के समीप नेशनल हाइवे दो पर शुक्रवार की देर रात प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक ट्रक से जा टकराई। जिसमें एक ही परिवार के सभी सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भरती कराया । जहाँ चिकित्सकों ने दो की हालत चिन्ताजनक होने से ट्रामा सेंटर वराणसी को रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक 24 परगना के पश्चिम बंगाल के बोंगा थाना
निवासी राजेश सुतर,रिंकी, स्वराज मंडल,चंपा, विप्लव विश्वास,सुमन सरकार,तृषा विश्वास कुल सात लोग एक अर्टिगा कार में सवार होकर प्रयाग महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे कि नौबतपुर के समीप करीब 10-30 बजे रात नेशनल हाइवे दो के एक पेट्रोल पंप के समीप खङी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में सभी
सवार दो महिला समेत सात गंभीर रूप से घायल हो गए। जबर्दस्त टक्कर की आवाज़ होते ही काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुँचें जहाँ चीख पुकार मची हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने तत्काल नेशनल हाइवे के एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के
अनुसार सुमन सरकार व तृषा विश्वास को छोड़कर सभी को गंभीर चोट आई है ।