
ब्यूरो रिपोर्ट
शहाबगंज प्राइम समाचार टुडे । कस्बा में 34 साल पूर्व मिले 24 पट्टाधारकों को राजस्व विभाग ने शनिवार को कब्जा दिला दिया। वही कब्जा मिलने के बाद सभी लोगों ने चिन्हित स्थान पर खुटा गाड़ दिया।इस सुरक्षा के मद्देनजर शहाबगंज, इलिया की पुलिस मौजूद रही। उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा के यहां पट्टाधारकों ने कब्जे के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार सुरेश चन्द्र शुक्ला राजस्व कर्मियों के साथ पहुंच कर पैमाईस शुरू किया गया जहां सभी पट्टाधारकों को रकबा अनुसार कब्जा दिलाया गया।
ग्रामपंचायत की 161 नम्बर में 13 बिस्सा 7 धूर जमीन पर तत्कालीन ग्राम प्रधान ने 24 लोगों के बीच जमीन का पट्टा कर दिया। लेकिन कानूनी दाव पेंच के कारण पट्टाधारकों को कब्जा नही मिल पाया। लेकिन 34 साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार अब जाकर सभी लोगों को कब्जा दिया गया। काफी जमीन सड़क में चली जाने के कारण मौके पर कम जमीन उपलब्ध होने पर उसी अनुपात में जमीन का
बंटवारा किया गया। लल्लू,सुधारे, सुरेन्द्र, लालजी, श्याम लाल,सोबराती, राजकुमार ने कहां कि काफी लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद पट्टे पर अब जाकर कब्जा मिला है।
तहसीलदार सुरेश चन्द्र शुक्ल ने बताया कि पट्टे का काफी पुराना मामला था। लेकिन अब सभी पट्टाधारकों के बीच उपलब्ध जमीन को बराबर हिस्सों में बांट दिया गया है। मौके पर उपलब्ध सभी पट्टाधारकों को कब्जा दिला दिया गया है।
इस अवसर पर कानूनगो गौतम मौर्य,राजन खरवार,प्रदीप सिंह,सुनील पाण्डेय,राजीत वर्मा,मनीष गुप्ता,प्यारेलाल सहित आदि राजस्व कर्मी मौजूद रहे।