
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे बीएड की परीक्षा हेतु सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा को केंद्र बनाया गया है कालेज पर आयोजित विश्वविद्यालय स्नातक एवं बीएड की परीक्षा के द्वितीय प्रश्नपत्र के द्वितीय पाली की परीक्षा में आंतरिक उड़ाका दल द्वारा कुल नौ नकलची नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। जिनकी रिपोर्ट पर केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने विश्वविद्यालय परीक्षा नियमावली के अनुसार नकल सामग्रा के साथ नकल करने के आरोप में विश्वविद्यालय को अग्रेतर कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया। वही परीक्षा केंद्र पर कुछ स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के भी परीक्षा केंद्र बनाए गए
हैं परीक्षा केंद्राध्यक्ष एवं महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि किसी भी हाल में परीक्षासंबंधी सुचिता एवं पवित्रता को भंग नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई भी परीक्षार्थी नकल सामग्री के साथ पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।