
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहनगुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे नगर की सामाजिक सांस्कृतिक संगठन अस्मिता नाट्य संस्थान की बैठक स्थानीय सुभाष पार्क में बुलाई गई जिसमें होली पर एक हास्य कार्यक्रम फगुआ महोत्सव के आयोजन के सन्दर्भ में विचार किया गया। इस कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, अभिनय एवं कविताओं का समागम होगा। बैठक को संबोधित करते हुए अस्मिता नाट्य संस्थान के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि होली भाई चारे का त्यौहार है इस त्यौहार में सभी एक दूसरे से मिलकर खुशी मनाते हैं। संस्था के संरक्षक सदानंद दुबे ने कहा कि फगुआ महोत्सव होने से जिले के
दूर दराज की कलाकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर राजकुमार गुप्ता वह संचालन देवेश कुमार ने किया बैठक में सर्वश्री घनश्याम विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार अग्रहरि, संजय शर्मा, डब्लू राय, दिनेश शर्मा,विजय यादव,गुड्डू विश्वकर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, राकेश अग्रवाल, विपिन अग्रहरी,संजीवन यादव, विवेक चौहान अरुण कुमार, हेमंत विश्वकर्मा,अंजू चौहान, मधु सिंह, हेलेन डिसूजा, मिस जूही इत्यादि उपस्थित रही आभार व्यथ्त कृष्ण कांत गुप्ता ने किया।