
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे अलीनगर स्थानीय थानक्षेत्र के सरने गांव में दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिए जाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोटिल का मेडिकल मुआयना कराकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव स्थित दलित बस्ती में एक रविदास मंदिर है जहां टीन शेड व फर्श का निर्माण कराया गया है। जिसमे बैठकर लोग पंचायत या अन्य बैठक किया करते हैं। आरोप है कि मंदिर के ठीक बगल में रहने वाले मुरलीधर तिवारी के घर से निकला बस टीन शेड को नुकसान पहुंचा रहा था वही। मुरलीधर
तिवारी द्वारा जानबूझकर गंदा पानी बहाया जा रहा था जो लोगों के बैठने के लिए बनाए गए फर्श पर बह रहा था। जिसको लेकर दलित बस्ती के लोगों ने कई बार उनसे अनुनय विनय किया कि ऐसा ना करें। इसी क्रम में ग्राम प्रधान संतोष व गांव के ही गुड्डू तिवारी, महेश तिवारी आदि को बुलाकर दलित बस्ती के लोग और आरोपी मुरलीधर तिवारी कर बीच पंचायत चल रही थी अचानक वह आक्रोशित हो गये और दलित बस्ती के लोगों को जाति सूचक भद्दी
भद्दी गालियां देते हुए अचानक दौड़ते हुए घर में गए और तलवार निकाल लाये। जिससे राकेश कुमार नामक एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हमले में राकेश सिर में गहरा घाव हो गया लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह उसे छुड़ाया तत्पश्चात उसने
जाकर अलीनगर थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस बाबत हमले में घायल राकेश ने बताया कि मैंने सर पर पगड़ी बांध रखा था नहीं तो आज मेरी जान चली गई होती। वहीं इस बाबत सीओ पीडीडीयू आशुतोष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोटिल का मेडिकल कराया जा रहा है।