
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
अलीनगर/चंदौली। प्राइम समाचार टुडे सड़क दुर्घटना कम होने का नाम ही नहीं ले रही वही सदर कोतवाली क्षेत्र में कटसिला नहर के पास भीषण सड़क दुर्घटना में चार चार गाड़ियों का आपस में जोरदार भिड़ंत हुआ। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, जिससे पीछे से आ रहे कई गाड़ियां एक दूसरे को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में कई लोग घायल हो गए।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही कार सवारों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले अनियंत्रित बस ने ट्रक में टक्कर मारी,जिसके बाद एक के बाद एक दो ट्रक और एक अर्टिगा कार भी भिड़ गई। इस हादसे में बस में सवार कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अर्टिगा में सवार यात्रियों की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य करते हुए घायलों को वाहन से बाहर निकाल पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।