
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे नए सत्र 2025 26 के लिए अबलॉटरी सिस्टम के माध्यम से शराब की दुकानों का आवंटन होगावहीं शासन स्तर पर इसके लिए बाकायदा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से चयन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी ई- लाटरी सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि वर्ष 2025-26 हेतु मदिरा की फुटकर दुकानों (देशी शराब, कम्पोजिट शाप एवं मॉडल शाप) और भांग की फुटकर दुकानों का ई-लाटरी के माध्यम से व्यवस्थापन किया जायेगा। जिसके लिए आवेदकों से ई-लाटरी पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन फार्म भरा जायेगा। इस हेतु इच्छुक समस्त आवेदकों को ई-लाटरी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या / पृच्छा के समाधान हेतु कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी में कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है, जिसमें निम्न हेल्प लाइन नम्बरों पर पर्यवेक्षक अधिकारी का नाम /मोबाइल नं० एवं सहयोगी कार्मिक का नाम/मोबाइल नंबर पर्यवेक्षक अधिकारी का नाम /मोबाइल नं० शरद कुमार, आबकारी निरीक्षक /9454466173 एवं सहयोगी कार्मिक का नाम/मोबाइल नंबर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही मोबाइल नं० 9794272290, दीपक ओझा आबकारी निरीक्षक /9582768084, 9454466175 एवं सहयोगी अरूणेश कुमार चौधरी, आबकारी सिपाही/7376878498, रामकृष्ण, पर्यवेक्षक अधिकारी/आबकारी निरीक्षक 9454466174 एवं सहयोगी अजय कुमार, आबकारी सिपाही 8115079450 की तैनाती की गई है। सम्पर्क कर समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। बताते चलें कि इस क्षेत्र में बाहुबलियों का दबदबा हुआ करता था जिसको पूरी तरह से समाप्त करने को लेकर शासन ने ई- लॉटरी के सिस्टम से आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रक्रिया अमल में लाई है