
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे जनपद में दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग के पंजीयन को लेकर ब्लॉक स्तरीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार को दिव्यांग विभाग की तरफ से कैंप लगाकर दिव्यांग कृत्रिम अंग के लिए पंजीयन किया गया कैंप में 27 लोगों ने दिव्यांग कृत्रिम अंग के लिए अपना पंजीकरण कराया गया संबंधित योजना की जानकारी देते हुए दिव्यांग जन अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग पंजीयन के आधार पर वितरित किया जाएगा इसके लिए पूरे जनपद में विभिन्न तिथियां में ब्लॉक बार कैंप का आयोजन निर्धारित तिथियों में किया गया है बताते चलें कि दिव्यांग जनों में बड़े पैमाने पर निशक्तता के कारण दिव्यांगजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं शासन के निर्देश पर दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग का वितरण बड़े पैमाने पर निशुल्क वितरित किया जाना है जिसके लिए ब्लाकवार पंजीकरण कराया जा रहा है इस योजना का लाभ लेने के लिए दिव्यांगजन अपना विकलांगता प्रमाण, पत्र आधार कार्ड सहित फोटो के साथ पंजीयन कराते हुए इसका लाभ ले सकते हैं