
का वितरण किया गया स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉ अमरेश्वर दास कुशवाहा तथा छह सदस्यीय टीम ने रोगियों की जांच की और परामर्श कर इलाज किया। जांच में आधे से अधिक रोगियों का ईसीजी भी किया गया। नि:शुल्क कैंप की डॉ श्री दास ने बताया कि अनियमित दिनचर्या और अनुचित खान पान के कारण हृदयरोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कैंप में हृदयरोग से बचाव व ससमय उपचार के लिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। बताया कि इसमें सबसे ज्यादा मरीज आंख, कान,कमर,घुटना, दांत,ब्लड शुगर, एवं
ब्लडप्रेशर के रोगी मिले। हृदयरोग के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जी मिचलाना,सीने का दर्द, बाएं हाथ में दर्द,अनायास पसीना आना,छोटी छोटी बातों में घबराहट आदि हृदयरोग के लक्षण है।इस प्रकार की शिकायत रहने पर तुरंत ही चिकित्सीय परामर्श लें। विलंब होने या लापरवाही करने पर परेशानी बढ़ सकती है।बताया कि खान-पान में घी,अत्यधिक मसाला,रेड मीट आदि का सेवन न करें।साथ ही नियमित योगा व व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है। वहीं सत्तर वर्ष के ऊपर के वृद्ध लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।