निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, बिना अनुमति के कर दिया ऑपरेशन, परिजनों का आरोप झोलाछाप चिकित्सकों के कारण हुई प्रसूता की मौत !

क्राइम रिपोर्टर कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे जनपद के बबुरी थानाक्षेत्र अंतर्गत पांडेयपुर स्थित एक निजी अस्पताल में बीती रात प्रसव के लिए किए गये ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। इस घटना के बाद अस्पताल से डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी फरार हो गये। हंगामे की जानकारी के बाद मौके पर पहुँची बबुरी थाने की पुलिस टीम ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया तथा शव
को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी जे अनुसार बबुरी थाना के बौरी बिनपुरवा गांव निवासिनी 24 वर्षीय निशा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर बीती रात परिजन उन्हें लेकर पांडेयपुर स्थित मेघा हॉस्पिटल ले गये। जहां चिकित्सकों ने पानी चढ़ाने के लिए कहकर अस्पताल में भर्ती कर लिया तथा बिना परिजनों की सहमति लिए ऑपरेशन कर दिया। लगभग 5 घण्टे
बाद निशा की मौत हो गई।जिसके बाद डॉक्टर और नर्स अस्पताल से फरार हो गये। गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि निशा को सही इलाज नहीं मिला और ऑपरेशन के दौरान एक नस कटने से करीब 5 घंटे तक खून बहता रहा, जिस कारण उनकी मौत हुई है। मृतका के मामा रामप्रवेश ने आरोप लगाया कि यह सब एक झोलाछाप डॉक्टर
के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि इस मामले में अस्पताल पर कार्रवाई की जानी चाहिए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत बबुरी थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों को समझाकर शांत किया गया और उचित कार्रवाई की जाएगी। लोगों का कहना है कि ऐसी घटना पहले भी इसी अस्पताल में हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई का नहीं की गई है।