वाहन की चपेट में आये बाइक सवार सेना से रिटायर्ड फार्मासिस्ट की मौत घण्टों अस्पताल में पड़ी रही लाश दो घण्टे बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

क्राइम रिपोर्टर कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे अलीनगर थाना क्षेत्रन्तर्गत रेवसा गांव के समीप गुरुवार की देर सायं किसी वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार सेना के रिटायर्ड फार्मासिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पुलिस को देकर एम्बुलेंस की मदद से लोगों ने पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस भी घायल हुये व्यक्ति के साथ अस्पताल पहुँची थी तथा कुछ देर बाद ही चली गई। जिसके बाद लगभग दो-ढाई घंटे तक राजकीय महिला चिकित्सालय में ही शव पड़ा रहा। रात लगभग नौ बजे पत्रकारों के पहुंचने के बाद मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे लिया और थाने ले गई। जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया ।
जानकारी के अनुसार चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के के कसवड़ गांव निवासी सेना में फार्मासिस्ट पद से रिटायर 60 वर्षीय रघुवंश उपाध्याय परिवार सहित वाराणसी में रहते थे। गुरुवार को वह किसी कार्य से चंदौली गए थे। कार्य निपटाने के बाद वह बाइक से अपने घर वाराणसी के लिए वापस हो रहे थे। जैसे ही वह रेवसा
गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी उन्हें किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचनास देकर उन्हें एम्बुलेंस की मदद से राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचा दिया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दो घंटे बाद अस्पताल पहुंची अलीनगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।