
क्राइम रिपोर्टर कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे अलीनगर थाना क्षेत्र के जन्सों की मड़ई के पास मंगलवार की देर रात नेशनल हाईवे पर महाकुंभ प्रयागराज जा रही मिनी बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे अनियंत्रित होकर बस पलटक क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को पुलिस व एंबुलेंस की टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बिहार के पटना मलाई थाना क्षेत्र के मिनी बस से सवार होकर लोग प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। जैसे ही अलीनगर थाना क्षेत्र की नेशनल हाइवे पर जन्सों की मड़ई गांव के समीप पहुंचे की
ट्रक ने पीछे से मिनी बस में टक्कर मार दिया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।इसमें कनक केसरी 42, गोपी कुमार 45, आलोक मोदी 38, कृष्णा 65,रूबी गोयल 10, रचना गोयल 31, मेनका गोयल 45, रमेश मित्तल 53, प्रेम मित्तल 50, अनिल कुमार अग्रवाल 52 और प्रिया मोदी 35 व कविता मोदी 34 घायल हो गए। इसके बाद वहां चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इसमें प्रिया मोदी 35 वर्ष व कविता मोदी 34 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वही 10 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किराया। उसमें कनक केसरी और आलोक मोदी की हालत गंभीर होने पर इन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ विनोद मिश्रा ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है ।वही दो मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।