
क्राइम रिपोर्टरकृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आना जाना लगा हुआ है। जिससे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का भीड़ लगा हुआ है। नगर के संस्थाएं श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया करने में लगी हुई है। महाकुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के पास हनुमान मंदिर पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के दिल्ली विधान सभा चुनाव में व्यस्तता के कारण उनके आदेश पर भव्य भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। भंडारे का शुभारंभ मुगलसराय नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन श्रीमती रेखा जायसवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रेखा जायसवाल ने कहा कि खिचड़ी वितरण का यह आयोजन आगे भी चलता रहेगा। हम लोगों के विधायक रमेश जायसवाल जी का यह सोच है कि कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो और वह शांति तरीके से स्नान कर अपन-अपने घर लौट आए। खिचड़ी वितरण में मुख्य रूप से डॉक्टर ओपी सिंह, प्रिंस जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, मंगल जायसवाल, मनोज जायसवाल, भीम मोदी, राकेश तिवारी, विभूति जायसवाल, बाबू जायसवाल, माधुरी कन्नौजिया, सारिका जायसवाल और विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया मौजूद रहे।